Trending

इस वजह से हुई मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट शनिवार को निधन ह गया। खबरों के मुताबिक एमजी जॉर्ज कल यानी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने घर की छत से गिरे थे। पुलिस के मुताबिक 71 साल के एमजी जॉर्ज बीमार भी थे। वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे।

पुलिस के अनुसार यह एक्सीडेंटल डेथ है या फिर सुसाइड अभी क्लियर नहीं है। जांच चल रही है। बता दें कि शुक्रवार की शाम खबर आई कि मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि उनकी मौत घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी।

बता दें कि मुत्थूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है। यानी कि मुत्थूट भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी है।

एमजी जॉर्ज मुत्थूट अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने Muthoot ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था। वह Orthodox Church चर्च के ट्रस्टी होने के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे। इसके अलावा जॉर्ज मुत्थूट फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे।

जॉर्ज मुत्थूट उन 6 मलयाली लोगों में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी। एमजी जॉर्ज के नेतृत्व में मुत्थूट ग्रुप ने दुनिया भर में 5000 से अधिक शाखाओं और 20 से अधिक अलग-अलग व्यवसायों में विस्तार किया।

Related Articles

Back to top button