Trending

सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस किया जाना जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा, हर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बढते इस्तेमाल को देखते हुए सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने की जरूरत है जिससे कि ये ‘भविष्य की सेना’ के रूप में चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सके। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया में तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह केवल उपकरणों तथा हथियारों के मामले में ही नहीं होना चाहिए बल्कि इसकी झलक सशस्त्र सेनाओं से संबंधित सिद्धांतों , प्रक्रियाओं और परंपराओं में भी दिखायी देनी चाहिए।
राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के सैन्य और असैन्य दोनों हिस्सों में जनशक्ति के अधिक से अधिक नियोजन की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित तेजी से निर्णय लेने की व्यवस्था बनाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी से निपटने के अभियान में योगदान तथा उत्तरी सीमा पर चुनौतीपूर्ण स्थिति से मजबूती से निपटने में सशस्त्र सेनाओं की भूमिका की सराहना की। इससे पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने इस वर्ष के सम्मेलन के एजेन्डे से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में पहली बार कनिष्ठ कमीशन अधिकारियों और गैर कमीशन अधिकारियों को भी शामिल करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button