Trending

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया यह गंभीर आरोप

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र आज कोलकाता के दौरे पर हैं। जहां वे कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस रैली में लोगों की भारी भरकम भीड़ उमड़ी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवती समेत कुल 47 भाजपा नेता मंच पर मौजूद है।

ब्रिगेड मैदान के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है। दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है। एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।’ बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया। ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के नारे से की। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने सैकड़ों रैली संबोधित की। लेकिन कभी इतने बड़े जनसमूह का दृश्य आज देखने को मिला है। हेलीकॉप्टर से तो मैदान में जगह ही नजर नहीं आ रही थी।’

ब्रिगेड मैदान के मंच से पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया।’

Related Articles

Back to top button