UP News: सावन महीने में बनारस-सियालदह विशेष ट्रेन का करेगा संचालन

UP News: श्रावण महीने में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे 03113/03114 बनारस सियालदह विशेष गाड़ी का संचालन करेगा। 27 जुलाई से 18 अगस्त के बीच इस विशेष ट्रेन को चलाया जाएगा। इस ट्रेन से शिवभक्तों को बाबा बैजनाथ धाम जाने में भी आसानी रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार सियालदह-बनारस-सियालदह विशेष गाड़ी का संचालन सियालदह से 27 जुलाई तथा 03, 10 एवं 17 अगस्त (प्रत्येक शनिवार) तथा बनारस से 28 जुलाई तथा 04, 11 एवं 18 अगस्त (प्रत्येक रविवार) को चार फेरा होगा। 03113 सियालदह-बनारस विशेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्धमान से 01.27 बजे, दुर्गापुर से 02.20 बजे, आसनसोल से 02.55 बजे, चितरंजन से 03.20 बजे, मधुपुर से 04.05 बजे, जसीडीह से 05.03 बजे, झाझा से 07.00 बजे, किऊल से 07.47 बजे, मोकामा से 08.20 बजे, पटना जं0 से 10.40 बजे, दानापुर से 11.02 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14.40 बजे तथा वाराणसी से 15.40 बजे छूटकर बनारस 16 बजे पहुंचेगी।

UP News: also read- Subhash Dandekar Death News: कैमलिन ग्रुप के संस्थापक सुभाष दांडेकर का 86 वर्ष की आयु में निधन, वे MACCIA के रह चुके अध्यक्ष

वापसी यात्रा में 03114 बनारस-सियालदह विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को वाराणसी से 17 बजे प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 18.35 बजे, दानापुर से 22.37 बजे, पटना जं0 से 23.35 बजे, दूसरे दिन मोकामा से 01.05 बजे, किऊल से 01.47 बजे, झाझा से 03.35 बजे, जसीडीह से 04.12 बजे, मधुपुर से 04.39 बजे, चितरंजन से 05.18 बजे, आसनसोल से 06.10 बजे, दुर्गापुर से 07.02 बजे तथा बर्धमान से 08.10 बजे छूटकर सियालदह 10.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंंगे।

Related Articles

Back to top button