Kaushambi-पूर्व सैनिकों और कैप्टन विजय प्रताप सिंह पीजी कॉलेज ने संयुक्त रूप से मनाया कारगिल विजय दिवस समारोह

Kaushambi-25 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों की याद और उनके सम्मान में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन समिति कौशाम्बी और कैप्टन विजय प्रताप सिंह पीजी स्मारक कॉलेज कोइलहा ने संयुक्त रूप से कालेज में वृहद कार्यक्रम किया। इस दौरान पूर्व सैनिको और कालेज की प्रबंधिका संगीता सिंह,प्रधानाचार्या संगीता पटेल ने शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह के स्मारक में श्रद्धा सुमन चढ़ाए। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से लबरेज कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।गौरतलब हो की कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
1971 युद्ध के कमालपुर चौकी विजेता शाहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते हुए कमालपुर चौकी पर भारत का झंडा लहराया। प्रधानाचार्या संगीता पटेल ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से जीती हुई कमालपुर चौकी बांग्लादेश को दे दिया था। ।
इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर कारगिल युद्ध विजेता मदन सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिको ने कैप्टन शहीद विजय प्रताप सिंह के समारक पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कारगिल युद्ध विजेता जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण संगठन जनपद कौशाम्बी, सुबेदार मेजर शिवकरन सिंह, सुबेदार मेजर फुलसिहं, सुबेदार शंभू नाथ, सुबेदार शुरेभ सिंह, नायक सुबेदार भैया लाल (अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ), सुबेदार बड़े लाल,सुवेदार मेजर पीएन ओझा, सुबेदार देवराज पाल, सुबेदार बुद्धराज, कैप्टन अंजनी कुमार सिंह, हवलदार अमृतलाल, हवलदार त्रिलोकचंद, सूबेदार गुलाब चंद्र ,जिला अध्यक्ष प्रयागराज जितेंद्र राय, हवलदार अमर सिंह, फ्लाइंग अफसर राम सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह, हवलदार कल्याण सिंह ,नायक कल्याण सिंह ,नायक जगनंदन, हवलदार रामचंद्र, हवलदार सियाराम, नायक ओमप्रकाश ,वारंट ऑफिसर रमेश चंद्र ,कैप्टन जगदीश कुशवाहा, सूबेदार मेजर रविंद्र सिंह, हवलदार विनोद कुमार, नायक नन्नू सिंह ,हवलदार फूल सिंह आदि के साथ शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह पीजी कॉलेज की प्रधानाचार्या संगीता सिंह और तमाम स्टॉफ मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button