Trending
चुनाव से पहले एक्शन में चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के DGP का किया तबादला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च से होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग की सख्ती दिख रही है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजपी वीरेन्द्र का तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर निरंजयन को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वीरेन्द्र को चुनाव से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी ना दी जाए।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके साथ ही सीबीडीटी को निर्देश दिया कि वह तमिलनाडु में सेवारत आईआरएस अधिकारी केजी अरुण राज का तबादला कर उनको तत्काल प्रभाव से सीबीडीटी मुख्यालय में भेजे।
गौरतलब है कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।