Trending

राज्यसभा में गृह मंत्रालय का लिखित जवाब, सांप्रदायिक दंगों और बलात्कार में आई कमी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि देश में बलात्कार और सांप्रदायिक दंगों के मामले में कमी आई है। सरकार अपराध रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण पर जोर दे रही है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हिसाब से 2019 में देश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या में कमी आई। विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने 2019 में इस तरह के 440 मामले दर्ज किए। जबकि 2018 में इनकी संख्या 512 थी।

कम हुए बलात्कार और हत्या के मामले- गृह मंत्रालय ने जवाब के मुताबिक देश में बलात्कार, हत्या और किडनैपिंग के मामलों में कमी आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) वर्ष 2019 में देशभर में बलात्कार के 32,033, हत्या के 28,918 और किडनैपिंग के 1,05,037 मामले दर्ज किए गए। जबकि 2018 में यह संख्या क्रमश: 33,356, 29,017 और 1,05,734 थी।

अपराध के आंकड़े डिजिटली उपलब्ध- गृह मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि देश में आपराधिक आंकड़ों के डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है। Crime and Criminal Tracking Network and Systems पर अब कुल 30.81 करोड़ आपराधिक आंकड़े उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button