Trending

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किसान संगठन 15 मार्च को करेंगे प्रदर्शन, इस दिन करेंगे ‘भारत बंद

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसान संगठनों की तरफ से आने वाले 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया गया है। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ 15 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेड यूनियनों के साथ डीजल-पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों और निजीकरण के खिलाफ रेलवे स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे, ज्ञापन देंगे।

इसके बाद 17 मार्च को किसान संगठनों के साथ देशभर के मजदूर संगठनों और ट्रांसपोर्ट संगठनों की बैठक बुलाई है, जिसमें 26 मार्च के भारत बंद को लेकर चर्चा की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि 19 मार्च को मंडी बचाओ, खेत बचाओ जबकि 23 मार्च को भगत सिंह की याद में युवा दिवस मनाया जाएगा। लेकिन, 26 मार्च को भारत बंद रखा जाएगा। यह बंद दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया जाएगा.।

बाकी दिनों का कार्यक्रम:-

1- 19 मार्च को देश भर की मंडियों के पास धरना देंगे, खेती बचाओ – मंडी बचाओ दिवस मनाएंगे

2- 23 मार्च को आंदोलन वाली जगहों पर शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस मनाएंगे

2- 28 मार्च को होली के दिन तीनों कानूनों की प्रतियां जलाएंगे

किसान नेता विकास इस्सर ने कहा- जिन विधायकों ने किसानों का साथ नहीं दिया, उनकी निंदा करते हैं। इनके साथ हम कठोर व्यवहार करेंगे, बहिष्कार करेंगे। किसान ध्यान रखेंगे कि वो लोग गांव के अंदर ना घुस पाएं। सरकार आंदोलन दबाने की कोशिश ना करे। आंदोलन तेज होगा. आज किसान दुखी है।

Related Articles

Back to top button