Trending

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता पर हुए ‘हमले’ की जांच करने नंदीग्राम जाएंगी चुनाव आयोग की टीम

कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले जांच तेज कर दी गई है। खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक आज शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे और जांच पड़ताल करेंगे। चुनाव आयोग ने आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने तीन अफसरों से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है।

राज्य के मुख्य सचिव की टीम, स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर और स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर की टीम शुक्रवार शाम पांच बजे तक अपनी जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपेगी। वैसे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच पश्चिम बंगाल की स्थानीय पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट में इस घटना को महज एक हादसा करार दिया था।

बता दें कि पुलिस ने उस वक्त के वीडियो फुटेज और ममता बनर्जी के वाहन के साथ साथ चल रहे चश्मदीदों के बयान के आधार पर शुरुआती रिपोर्ट दी थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने भी अस्पताल से ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी संयम बरतने को कहा है।

Related Articles

Back to top button