Trending

स्मृति ईरानी का ममता पर हमला, कहा- मैं दीदी से पूछना चाहती हूं कि बंगाल की किस बेटी को वोट देना है?

नंदीग्राम। विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर पंश्चिम बंगाल में सियासी पारा इस वक्त लगातार बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस चुनाव में सबसे जिस सीट की चर्चा है वह है नंदीग्राम की सीट जहां से सूबे की मुखिया ममता बनर्जी खुद टीएमसी की प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा ने इस सीट से टीएमसी से भाजपा आए सुवेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर दोनों बीच काटे की टक्कर मानी जा रही है।

दरअसल, सुवेंदु अधिकारी ने आज (12 मार्च) ममता बनर्जी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने एक सभा आयोजित की, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोली। उन्होंने पूछा कि दीदी यह बताएं कि पश्चिम बंगाल में किस बेटी को वोट करना है?

जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं दीदी से पूछना चाहती हूं कि बंगाल की किस बेटी को वोट देना है। उन्हें, जिन्होंने 80 साल की एक औरत के साथ मारपीट की या जिन्होंने भाजपा के लोगों का कत्ल कराया। जिन्होंने दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर मूर्ति विसर्जन नहीं होने दिया या वो जो नंदीग्राम आकर चंडी पाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे…।’

वहीं रैली को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोजगार की कमी है। अगर हमें इस स्थिति में बदलाव लाना है तो हमें तृणमूल कांग्रेस को हटाना होगा। टीएमसी एक प्राइवेट कंपनी बन गई है, जहां सिर्फ दीदी और उनका भतीजा बोल सकता है।

Related Articles

Back to top button