ममता दीदी पर हुए हमले को चुनाव आयोग के विषेश पर्यवेक्षक ने किया खारिज! सौंपी रिपोर्ट
कोलकाता। नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता के ऊपर हुए को हमले की जांच करने गई चुनाव आयोग के विशेष पर्वयक्षक ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पर्वयक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री ममता पर हुए हमले के दावे को खारिज कर दिया है और इसे बस महज एक हादसा करार दिया है।
सूत्रों के मुताबिक विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया कि ममता बनर्जी को हादसे की वजह से चोट लगी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सीएम भारी सुरक्षा घेरे में थीं, उन पर हमले के कोई सबूत नहीं है।
बंगाल सरकार ने भेजी रिपोर्ट- सइससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी। बंगाल सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में ‘चार-पांच लोगों’ के हमले का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि इसमें घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है।
वहीं मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि जहां पर घटना हुई वहां की कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है। बता दें कि नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गयी थीं। इस दौरान बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ‘चार-पांच’ लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गई थीं।