दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल में परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ की मारपीट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित हिंदूराव अस्पताल में उस हड़कंप मच गया जब एक मरीज की मौत के बाद कुछ लोगों ने ड्यूडी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट शुरू कर दी। खबरों के मुताबिक मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों ने मेडिकल स्टाफ के साथ हाथापाई और अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस दौरान डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
दरअसल, यह घटना बीते शुक्रवार को हुई जब हिंदूराव अस्पताल में एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कथित तौर पर युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू हो गई।
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों को देखकर डॉक्टरों और स्टाफ के अन्य लोगों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद अस्पताल के शीशे टूटे पड़े थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
FIR दर्ज करने की मांग- डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं हैं। बिना पुख्ता व्यवस्था यहां काम करना मुश्किल होगा। डॉक्टरों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। मेडिकल स्टाफ ने दोषियों पर FIR दर्ज करने की मांग की।
गौरतलब है कि हिंदूराव अस्पताल नार्थ एमसीडी का सबसे बड़ा अस्पताल है। मारपीट की घटना के बाद मेडिकल स्टाफ में नाराजगी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। अस्पताल में काम सामान्य रूप से जारी है।