Uttarakhand: मसूरी मार्ग पर खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत, चार घायल
Uttarakhand: देहरादून- मसूरी मार्ग पर कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शुक्रवार की सुबह शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
Uttarakhand: also read- Arvind Kejriwal Got Bail: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही आप नेताओं की प्रतिक्रिया
शुक्रवार सुबह मसूरी थाना प्रभारी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि मसूरी के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को पता चला कि कार में कुल छह लोग सवार थे। तीन लोग सुरक्षित खाई से बाहर आ गए थे, जिन्हें मामूली चोट आई थी। शेष तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त कार में ही फंसे थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने पुलिस व फायर सर्विस के साथ खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और दो शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।