विधानसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने फिर संभाला चुनावी मैदान, व्हीलचेयर से की चुनाव प्रचार
कोलकाता। बंगला विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर जारी सियासी संग्राम में रविवार से सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। चोट के बाद रविवार को पहली बार ममता बनर्जी अपने चुनावी अभियान के लिए सड़क पर उतरी हैं। ममता व्हीलचेयर पर कोलकाता के गांधी मूर्ति पहुंचीं और यहां से हाजरा तक के लिए अपना रोड शो शुरू कर दिया।
चुनाव रैली के लिए सड़क पर उतरी ममता व्हीलचेयर पर चल रही हैं। उनके पीछे भारी संख्या में समर्थक चल रहे हैं। ममता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्ते में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है। रोड शो से पहले ममता ने ट्वीट कर कहा, “हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे. मैं अभी भी बहुत दर्द में हूं, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और भी अधिक महसूस होता है. अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए इस लड़ाई में हमें बहुत नुकसान हुआ है। अभी हम और पीड़ित होंगे, लेकिन हम कभी भी झुकेंगे नहीं।”
बता दें कि 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान लगी चोट का इलाज कराने के बाद ममता को शुक्रवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। आज रोड शो के बाद ममता कल पुरुलिया जिले का दौरा कर सकती हैं। जहां तृणमूल प्रमुख दो जनसभाओं को संबोधित करने की योजना है- एक बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर के रथतला मैदान में।