Jammu -राजौरी में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार जवान घायल
Jammu – जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार जवान घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा मंझाकोट इलाके में उस वक्त हुआ, जब सेना का एक बख्तरबंद वाहन पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।