उत्तराखंड: मंत्रियों के विभागों हुआ बंटवारा, सतपाल महाराज को मिला ये विभाग, मुख्यमंत्री ने संभाला 13 विभाग
देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों तीरथ रावत के नेतृत्व में नई सरकार गठित होने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का नया स्वारूप भी तय कर दिया गया। इसके तहत मंगलवार मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नौ विभागों का बंटवारा कर दिया जबकि अपने पास 13 विभाग रखें हैं। वहीं, तीन राज्य मंत्री सवतंत्र प्रभार बनाये गये हैं।
बता दें कि अपने नए मंत्रीमंडल में सीएम रावत ने सतपाल महाराज को सिंचाई मंत्रालय सौंपा है। अरविंद पांडे को शिक्षा मंत्रालय, बंशीधर भगत को संसदीय मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। वहीं हरक सिंह रावत को पर्यावरण मंत्रालय, बिशन सिंह को पेयजल मंत्रालय, यशपाल आर्या को परिवहन मंत्रालय, सुबोध उनियाल को कृषि मंत्रालय, गणेश जोशी का उद्योग मंत्रालय दिया गया है।
वहीं, तीरथ कैबिनेट में तीन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये गये हैं। इनमें धन सिंह रावत को सहकारिता मंत्रालय, रेखा आर्या को महिला सशक्तिकरण, यतीश्वरानंद को गन्ना विकास मंत्रालय की जिम्मा सौंपा गया है।