Lucknow- मंदिर टूटने से नाराज श्रद्धालु, जेसीबी चलने की खबर पर स्थानीय हुए एकजुट

Lucknow- लखनऊ में आवास विकास विभाग ने लोगों की आस्था के प्रतीक पीपल के एक पेड़ को अचानक काट दिया। यह पीपल का पेड़ लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में सालों से स्थित था। आस पास के पीएम आवास में रहने वाले लोग पीपल के इस पेड़ के प्रति बड़ी श्रद्धा रखते थे। पीपल के पेड़ पर सुबह शाम जल चढ़ाते थे। इस पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को भी पुलिस और जेसीबी की मदद से हटा दिया गया जिससे श्रद्धालुों में ख़ासा रोष है।

धार्मिक स्थल पर जेसीबी चलने की खबर पर स्थानीय लोगों का हुजूम एकजुट हो गया…लोगों ने नारेबाजी भी की, मगर आवास विकास के प्रवर्तन दस्ते ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस को बुला लिया, जिसने प्रदर्शनाकरियों को मौके से खदेड़ दिया। जिसके बाद आवास विकास की टीम कार्रवाई कर सकी। इस पूरे मामले पर आवास विकास का तर्क है कि पीपल का पेड़ का काफी पुराना हो चुका था जो कभी भी किसी हादसे को अंजाम दे सकता था जिसके चलते ये कार्रवाई की गई।

Lucknow- also read- Up News- जिला मुख्यालय में भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Related Articles

Back to top button