बंगाल चुनाव: ममता दीदी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, लगाया यह गंभीर आरोप
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बार के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आर-पार की जंग चल रही है। बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। झारग्राम की चुनावी सभा में ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को केंद्र से वैक्सीन नहीं मिल रही है।
खास बात यह है कि ममता बनर्जी का यह बयान उस वक्त आया, जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना संकट को लेकर चर्चा कर रहे थे। ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के चलते ही इस बैठक में शामिल नहीं हो पाईं। रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी धोखेबाज है, जो देश को बर्बाद करने में लगी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैंने केंद्र सरकार से वैक्सीन भेजने को कहा, लेकिन वैक्सीन नहीं भेजी गई। कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, वो हमें मुफ्त में वैक्सीन भी नहीं दे रहे हैं। हम लंबे वक्त से कह रहे हैं कि हम सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाएंगे, पीएम मोदी ने बिहार में मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई।
ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भाषण में राशन स्कीम की बात दोहराई, जिसपर चुनाव आयोग आपत्ति जता चुका है। ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके नेता होटल से खाना लाते हैं और दलित लोगों के घर में खाना खाने की बात करते हैं, ये गरीबों का अपमान है।