बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी की 148 उम्मीदवारों सूची, कार्यकर्ताओं में दिखा रोष, पार्टी ऑफिस में किया तोड़फोड़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू दिया। दरसअल दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को टिकट देने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष दिखाई दे रहा है।
मालदा के हरिशचंद्रपुर में तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में ही तोड़फोड़ कर दी। यहां से भाजपा ने मातिउर रहमान के नाम की घोषणा की है। मातीउर रहमान ने कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की है। रहमान के नाम की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ता गुस्से में आ गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुराने लोगों की बजाय नए लोगों को क्यों टिकट दिया गया है।
वहीं ओल्ड मालदा सीट से गोपाल साहा के नाम की घोषणा होने के बाद यहां भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओं ने यहां भी पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोपाल साहा की छवि सही नहीं है। यहां पर किसी अन्य नाम की घोषणा की जाए।
दुर्गापुर में भी भाजपा उम्मीदवार कर्नल दीप्तांशु चौधरी के नाम की घोषणा होते ही पुराने बीजेपी समर्थकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कर्नल का नाम आते ही आक्रोशित भाजपाइयों ने दुर्गापुर के इस्पात नगर के विद्यासागर एवेन्यू स्थित बीजेपी जिला कार्यालय के समीप कर्नल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया एवं कर्नल के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
इस बीच पांडवेश्वर से जितेंद्र तिवारी के नाम की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ भी रोष जाहिर किया और सड़क पर आग लगाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अब देखना ये है कि पार्टी बड़े स्तर पर हो रहे इस असंतोष को कैसे संभालती है।