बंगाल चुनाव: ममता दीदी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- ‘कटमनी का खेला अब चोलबे ना’
बांकुड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से पश्चिम बंगाल की धरती बंकुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में असल परिवर्तन आएगा। 2 मई और ‘दीदी’ गईं। पीएम मोदी अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली में करते हुए कहा कि ‘कटमनी का खेला अब चोलबे ना’ यानी बंगाल में अब कटमनी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और सिंडिकेट का खेल अब बंगाल में नहीं चलेगा।
ममता दीदी पर साधा निशाना- चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं। तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं। मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं। आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? यह बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है।
मैं सवाल पूछता हूं दीदी गुस्सा करती हैं- पीएम मोदी ने कहा मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं। अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है। दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है।”
टालबाजों के खिलाफ होगी कार्रवाई- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में अगर इस बार भाजपा की सरकार आई तो आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे। टालबाजों, भ्रष्टाचारियों और सिंडिकेट वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बंगाल में असली परिवर्तन भाजपा लाकर दिखाएगी। असली परिवर्तन यानी बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा 100 फीसदी गरीब तक पहुंचाए।
बंगाल में डबल इंजन की सरकार जरूरी है- चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार हर घर पाइप से जल पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। हमने सैकड़ों करोड़ रुपये बंगाल सरकार को दिए हैं। लेकिन यहां की बहनें-बेटियां, बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं।