गृहमंत्री अनिल देशमुख के बचाव में उतरे एनसीपी प्रमुख, कहा- पद से हटाने का सवाल ही नहीं उठता
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमवीर सिंह के ‘लेटर बम’ के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में आया सियासी हड़कंप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार संसद से लेकर सड़क तक हमला बोल रही है। लेकिन इन सबके बीच वसूली प्रकरण के घेरे में आए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को एकबार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बार बचाव किया है।
शरद पवार ने एकबार फिर देशमुख का बचाव करते हुए कहा कि आप लोग पूछ रहे थे कि गृहमंत्री का क्या होगा? तो मैं आपको बता दूं कि, देशमुख के इस्तीफे का कोई ही सवाल ही नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोप में कोई दम नहीं है।
देशमुख पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर ने कहा है कि फरवरी में उनको कुछ आदेश मिले। 5 फरवरी से 15 फरवरी तक कोरोना संक्रमित होने के चलते अनिल देशमुख अलेक्सिस अस्पताल नागपुर में भर्ती थे। इसका पर्चा भी है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी देशमुख 27 फरवरी तक घर में क्वारनटीन थे। एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि मुख्यमंत्री तय करेंगे कि जांच कैसे होनी है। यह सीएम पर छोड़ा है।
एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि हमने कहा किसी वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य केस क्या था, कुछ आइटम गाड़ी में रखे गए थे एंटीलिया के पास। ये जीप किसकी थी, हिरेन की थी। उस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया।