असम चुनाव: भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, जेपी नड्डा ने NRC को लेकर कही ये बड़ी बात
गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल के बाद असम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जे.पी नड्डा) ने मंगलवार को पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल और राज्यमंत्री हेमंत विश्व सर्मा भी मौजूद थे।
चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि, हमने विकास की गति प्राप्त की है और हम राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। भाजपा ने असम के लिए जारी अपने घोषणापत्र में दो लाख युवाओं को सरकारी और आठ लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा किया है तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनआरसी लागू करने का वादा भी किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और ओरुनोडोई स्कीम के तहत 30 लाख परिवारों को प्रति माह 3 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि असम में विधानसभा की कुल 126 सीटों के लिए 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया तीन चरणों में प्रारंभ होगी।