Trending

अब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने खटाखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है याचिका

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आज गुरुवार को उच्च न्यायालय में अपने तबादले को चुनौती दी है। इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद आज गुरुवार को परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी हाईकोर्ट जाने की स्वतंत्रता
इससे पहले कल सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट जाने की स्वतंत्रता दी जाती है। अदालत ने कहा था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि मामला ‘बेहद गंभीर’ है, लेकिन सिंह को पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के पास जाना चाहिए था।

क्या कहा गृहमंत्री देशमुख ने
मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अगर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर के आरोपों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जांच के आदेश देते हैं, तो वे इसका स्वागत करेंगे। देशमुख ने ट्वीट किया ‘मैंने सम्मानीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों पर जांच के आदेश देने की मांग की है। अगर मुख्यमंत्री जांच के आदेश देते हैं, तो मैं उसका स्वागत करूंगा।’

Related Articles

Back to top button