पहले चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल और असम की इन सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानें कब होगा मतदान
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार यानि 27 मार्च होगा। इससे पहले चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम 5 बजे थम गया। चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार, पहले चरण के दौरान असम की 47 और पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। एक तरफ जहां असम में सत्ताधारी भाजपा एक बार फिर से वापसी का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में टीएमसी का किला उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है।
बंगाल में पहले चरण की 30 सीटें आदिवासी बहुल पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-1) और पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-2) जिलों में फैली हुई हैं। इन क्षेत्रों को एक समय वाम दलों के प्रभाव वाला माना जाता था। इन सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरती दिख रही भाजपा के बड़े नेताओं ने पुरुलिया, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में रैलियों को संबोधित किया और ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के लिए वास्तविक बदलाव लाने का वादा किया।
मिथुन दा ने किया रोड शो
बंगाल में पहले चरण के चुनाव से पहले भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झाड़ग्राम में रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान भीड़ को लेकर मिथुन ने कहा, ‘ये लोग यहां इसलिए आए हैं क्योंकि इनको बदलाव चाहिए। इतनी ज्यादा भीड़ का मतलब बहुत ज्यादा प्यार है।’