Trending

कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार से गायब, राहुल-प्रियंका ने असम में की दो-दो सभाएं

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी तक बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए कोई भी बड़ा नेता प्रचार करने नहीं पहुंचा है जबकि चुनाव में मात्र दो दिन बचे हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी जहां बंगाल से सटे असम में दो-दो बार चुनावी सभाएं करने चले गए जबकि बंगाल में एक भी चुनावी दौरा नहीं किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केरल चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के बड़े लीडर्स ने पश्चिम बंगाल से दूरी बनाई हुई है। वहीं अगर असम की बात करे गांधी परिवार के अलावा स्टार प्रचारकों में सबसे जायदा मांग ग़ुलाम नबी आजाद और राज बब्बर की मांग हुआ करता थी लेकिन पार्टी की अंदरूनी लड़ाई की वजह से दोनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह तक नहीं मिली।

इसलिए  यहां भी 30 स्टार प्रचारकों में से सिर्फ राहुल, प्रियंका और भूपेश बघेल ही पार्टी के लिए पसीना बहाते दिखे। कई स्टार प्रचारकों का यह भी आरोप है कि समन्यव की कमी के कारण उनसे संपर्क भी नहीं किया गया।

Related Articles

Back to top button