Trending

शाहजहांपुर प्रशासन ने शुरू की ‘जूता मार’ होली की तैयारी, ढक दी गईं मस्जिदें

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच प्रदेश में होली के त्योहार की तैयारियां चल रही हैं। वैसे तो शाहजहांपुर जिले की जूता मार होली काफी चर्चित है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की तरफ से होली के जश्न के लिए खास तैयारी की जा रही है। खबरों के मुताबिक प्रशासन ने इलाके के करीब 40 मस्जिदों को प्लास्टिक कवर से ढकवा दिया है, ताकि होली के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

दरअसल, शाहजहांपुर में एक खास तरह की होली मनाई जाती है। यहां होली का जश्न मनाते हुए एक जुलूस निकाला जाता है, जिसमें लाट साहब (अंग्रेजी हुकूमत के अफसर) के पुतले को एक बैलगाड़ी में बैठाकर उसपर जूते बरसाए जाते हैं। खबरों के मुताबिक इसी जुलूस को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है। जुलूस के रास्ते में जहां पर मस्जिद पड़ती हैं, उनके आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर तरह से नज़र रखी जा रही है।

शाहजहांपुर के एसपी संजय कुमार के मुताबिक, जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को प्लास्टिक की शीट से ढका जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति जुलूस के वक्त इनपर रंग ना फेंके, जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बने। एसपी के मुताबिक, कुछ मस्जिदों को ढक दिया गया है जबकि सभी को 28 मार्च से पहले ही ढक दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button