Damoh- संकट में वस्तु और व्यक्ति ही काम आते हैं, धन नहींः मंत्री पटेल
Damoh- संकट के समय वस्तु और व्यक्ति काम आते हैं धन नहीं, यह बात हमें ध्यान में रखनी चाहिये और इनका मोल समझना चाहिए, यह बात पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नगर में डा.पी.डी.शैलार स्मृति न्यास द्वारा रविवार को स्थानीय मानस भावन में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।
शैलार स्मृति न्यास का यह 34 वां बर्ष है। समाजसेवा,शिक्षा,चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ न्यास उदीयमान प्रतिभाओं का सम्मान गत 1990 से निरंतर कर रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि गीता में कहा गया है कि एक कर्म को पूर्ण किये बिना दूसरा कर्म पूर्ण नहीं हो सकता। हमें इस बात की चिंता करते हुये कार्य करना चाहिये कि हमारी पीढी बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं। वह धन में भले हमसे नीचे चले जायें परन्तु चरित्र में हमसे नीचे नहीं जाने चाहिये।
नारी सशक्तिकरण की बात पर पटेल ने कहा कि आज सैकडों बर्ष पूर्व नारियों ने कम उम्र में राज किया है। उन्होने रानी दुर्गावती,रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी आवंती बाई का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सरकार को नारियों को एक माह का विशेष प्रशिक्षण देना चाहिये तथा यह हम सभी की तथा विशेषकर अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चियों को संस्कारवान एवं बलशाली बनायें।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने लगभग 30 मिनिट के उद्बोधन में अनेक बार लोगों को चिंतन करने मजबूर कर दिया। उन्होने जबलपुर कोसम के भूकंप एवं बालाघाट की बाढ के समय आयी चुनौतियों से निपटने के किस्से भी सुनाते हुये कहा कि मेरे गुरू जी का वाक्य संकल्प में विकल्प नहीं होता है अगर विकल्प तलाशा जायेगा तो महान्तम कार्य भी रूक जाते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवा एवं चिकित्सा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया।