Kanpur- कोचिंग से निकल रहे छात्र को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

Kanpur-  रावतपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम कोचिंग सेंटर से निकल रहे छात्र को दबंगों ने बड़ी बेरहमी से पीटा । प्रत्यक्षदर्शियों ने जब इस घटना का विरोध करते हुए वीडियो बनाने लगे, तो दबंगाें ने उनके साथ भी हाथापाई का करने का प्रयास किया। पीड़ित छात्र के पिता दबंगों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो छात्रों के बीच हुई मारपीट का हवाला देते हुए थानेदार ने उन्हें भगा दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होते ही एसीपी कल्याणपुर के आदेश पर दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शिवनगर इलाके में रहने वाले नवल किशोर वर्मा का का बेटा दसवीं का छात्र है। रोज की तरह शुक्रवार शाम को वह मसवानपुर स्थित कोचिंग पढ़ने गया था। कोचिंग क्लास के दौरान उसकी किसी छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद वह जैसे ही बाहर निकला, तो उसे कुछ दबंग लड़कों ने पकड़ लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक दबंगों ने उसे लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। छात्र की चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोग बीच बचाव और घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो दबंग लड़के उनके साथ भी भिड़ गए। पीड़ित छात्रा के पिता आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी केके मिश्रा ने रिपोर्ट लिखने के बजाय परिजनों के साथ बदसलूकी कर उन्हें वापस भगा दिया।

हालांकि देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी रावतपुर को जमकर फटकार लगाई। जिज़के बाद पीड़ित छात्र की ओर से अन्ना का भाई और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Back to top button