West Bengal- पश्चिम बंगाल में आतंकी नेटवर्क की जांच तेज : जेल में बंद आतंकियों से पूछताछ की तैयारी

West Bengal-  पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों का नेटवर्क किस हद तक फैला है, इसका पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां जेल में बंद आतंकियों से पूछताछ की योजना बना रही हैं। विशेष रूप से बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट और बिहार के बोधगया धमाकों से जुड़े आतंकियों का नेटवर्क अब भी सक्रिय होने के संकेत मिले हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन “आंसरुल्ला बांग्ला टीम” (एबीटी) के मुखिया जसीमुद्दीन रहमानी के निर्देश पर संगठन के सदस्य पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं। राज्य की विभिन्न जेलों में फिलहाल एबीटी और “जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश” (जेएमबी) से जुड़े 40 आतंकी बंद हैं, जिनमें से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं। इनमें से कुछ आतंकी खागड़ागढ़ और बोधगया विस्फोटों में शामिल थे।

West Bengal-Hisar- गीता स्थली के प्रचार से बढ़ा कुरुक्षेत्र का प्रताप, अब यज्ञ कर्म से बनेगा धाम : हरिओम जी महाराज

Related Articles

Back to top button