Chhattisgarh: माओवादियों द्वारा सुरक्षा वाहन को उड़ाए जाने से 9 लोगों की मौत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा एक वाहन को आईईडी से उड़ाए जाने पर आठ जवान और एक चालक की मौत हो गई। ये नौ जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे, जब दोपहर करीब 2.15 बजे बस्तर क्षेत्र के कुटरू में स्कॉर्पियो एसयूवी को आईईडी ने उड़ा दिया।
आज सुबह सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों पर हमला किया और दो महिलाओं समेत पांच विद्रोहियों को मार गिराया। एके 47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। जवान इसी ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी विद्रोहियों ने उन्हें निशाना बनाया।
आठ सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व गार्ड के थे, जो राज्य में माओवाद से निपटने के लिए गठित एक विशेष पुलिस इकाई है। तस्वीरों में घटनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि आईईडी विस्फोट कितना भीषण था, जिसमें जवानों की मौत हो गई। यह माओवादी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के माओवादी बहुल इलाकों में घुसपैठ कर रहे हैं और विद्रोहियों को घेर रहे हैं।
Chhattisgarh: ALSO READ- Kaushambi: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की माैत
बस्तर से भाजपा सांसद महेश कश्यप ने इस हमले को “कायरतापूर्ण” बताया। उन्होंने कहा, “हमारे जवान माओवादियों का सफाया कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने हताशा में इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले को अंजाम दिया है। मैं इस घटना में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी सरकार 2026 तक बस्तर को माओवादियों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने जवानों का बदला लेंगे।”