Raipur: छत्तीसगढ़ में चाकू से हमले में दो युवकों की मौत
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के र्डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके में सोमवार देर रात तीन आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात तीन बजे एक युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे युवक की आज सुबह सात बजे मौत हो गई।
Raipur: also read- Bhopal: उज्जैन में सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मृत्यु, यादव ने जताया शोक
देर रात अज्ञात आरोपियों और युवकों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों ने दोनों युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवक की मौत हो गई। मृतकों के नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है।