New Delhi- बढ़ने वाली है क्रिकेटर्स की बीवियों की मुश्किलें, बड़े बदलाव की तैयारी में बीसीसीआई

New Delhi- टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही निराशाजनक रहा, जहां भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. बीजीटी की रिव्यू मीटिंग हो चुकी है, जिसमें हार के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी. लेकिन, इसके बाद रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की बीसीसीआई क्रिकेटर्स की फैमिली को लेकर सख्त नियम बनाने की तैयारी में है. तो आइए आपको बताते हैं की बोर्ड क्या प्लानिंग कर रहा है…
भारतीय क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ विदेश दौरे पर जाते हैं. जी हां, पिछले कई सालों से ऐसा ही चला आ रहा है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई इस पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बोर्ड कुछ नई गाइडलाइंस जारी कर रहा है, जिसके तहत विदेश दौरे के दौरान खिलाड़ियों के लिए परिवार से मिलना कम हो जाएगा.
किसी भी खिलाड़ी की पत्नी पूरे दौरे के लिए नहीं रह पाएंगी. 45 दिनों के टीम इंडिया के दौरे के दौरान पत्नी या परिवार के सदस्य अधिकतम 14 दिन तक ही रह सकते हैं. हालांकि क्रिकेटर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी चाहते हैं. मगर, बोर्ड ये फैसला क्रिकेटर्स का पूरा फोकस गेम पर रखने के लिए ये फैसला लेने जा रहा है.
पिछले कुछ वक्त से देखा जा रहा है की क्रिकेटर्स अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग बैच में विदेशी दौरों के लिए रवाना होते हैं. मगर, अब बोर्ड पूरी टीम का एक साथ ट्रैवल करना अनिवार्य करने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान, खिलाड़ियों को एक शहर से दूसरे शहर में अलग-अलग ट्रेवल करते देखा गया था.
मगर अब इसकी अनुमति नहीं होगी. किसी भी खिलाड़ी को प्राइवेस ट्रैवल करने की अनुमति नहीं होगी और पूरी टीम को एक साथ ही ट्रेवल करना होगा.
बताते चलें, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के साथ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होना है. देखने वाली बात होगी की दुबई पूरी टीम साथ जाती है या फिर एक बार फिर बैच में अलग-अलग जाते हैं.

Related Articles

Back to top button