Trending

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों दीं होली पर्व की शुभकामनाएं, कहा- कही यह बड़ी बात

नई दिल्ली। रंगो का त्योहार होली आज सोमवार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगो के इस त्योहार को हर कोई उत्साह के साथ मना रहा है। कोरोना महामारी के कारण होली के त्योहार को लोग इस बार बड़ी ही सावधानी के साथ मना रहे हैं। सरकार की तरफ से भी इस त्योहार को मनाने को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को होली पर्व की शुभाकामनाएं दी हैं। होली की शुभाकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ”आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।”

कोरोना महामारी के दूसरे स्टेज की वजह से देश के राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसकी वजह कई राज्यों में इस बार होली मनाने को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में होली और इसके बाद आने वाले नवरात्रि के त्यौहार के दौरान सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button