Hardoi- सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज कार्य क्रम हुआ सम्मेलन

Hardoi-नगर के खादी भंडार के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मकर संक्रांति उत्सव सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का विशाल आयोजन समाज सेवी विशाल जयसवाल द्वारा किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल जी, संतोष शुक्ला नगर संघ चालक सम्मिलित होकर आए हुए स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। विभाग प्रचारक कौशल जी ने आए हुए स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई अनेकता में एकता का परिचायक खिचड़ी भोज व प्रयागराज में हो रहे कुंभ को उदाहरण सहित समझाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह खिचड़ी में दाल चावल नमक आदि आदि चीजें मिक्स होकर एकता का रूप देते हुए स्वाद बढ़ा देती हैं उसी तरह यह देश भी अनेकता में एकता का रूप लिए हुए मौजूद है। सुबह 11बजे से खिचड़ी भोज में नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आदर्श कुमार, अंकित कुमार, नवरंग, शिवांग, सोनू त्रिपाठी, नथुन्नी चंद्र कुमार पाठक नरेंद्र शुक्ला, विनोद कुमार स्वर्णकार पूर्वसभासद ,अमित जायसवाल, मयंक अग्निहोत्री ,नितिन सिंह, नीलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button