New delhi- भारतीय जेलों से बंद पाकिस्तानी कैदियों को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

New delhi- सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की विभिन्न जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों को लेकर दाखिल नई याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार काे जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मसले पर एक याचिका 2005 से ही लंबित है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस नई याचिका पर सुनवाई करने को इच्छुक नहीं है।

दरअसल, पंजाब के वकील नितिन मिट्टू की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि विदेश मंत्रालय के पिछले साल उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जेलों में बंद 337 पाकिस्तानी कैदियों में से 103 कैदी ऐसे हैं, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है या बरी हो चुके हैं। इसके बाद भी वो भारतीय जेलों में बंद हैं। याचिका में अपनी सजा पूरी कर चुके इन 103 पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई थी।

New delhi- Gorakhpur-मार्क जुकरबर्ग ने झूठा दावा किया कि भारत की वर्तमान सरकार कोविड-19 की कमजोर प्रतिक्रिया के कारण चुनाव हार गई, जिसके चलते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई।

Related Articles

Back to top button