Trending

गढ़चिरौली में C60 कमांडो के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

गढ़चिरौली। एक तरफ जहां आज पूरा देश होली रंगों में सराबोर है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आई है। खबरों के मुताबिक राज्य के गढ़चिरौली जिले में C60 कमांडो की टीम एक मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों को मार गिराया है।

खबर के मुताबकि यह मुठभेड़ उस वक्त हुआ जब पेट्रोलिंग करने गई सी60 कमांडो की टीम पर खेड़ा तालुका के खोब्रा मेढ़ा के जंगल में नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। गढ़चिरौली के एसपी ने बताया कि अभी फायरिंग रुकी हुई है। ऑपरेशन के बाद घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले भी पांच मार्च को गढ़चिरौली जिले के ही कोरपर्शी जंगल में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में C-60 के एक कमांडो शहीद हो गए थे।

मुठभेड़ के दौरान कुछ जवान घायल भी हुए थे। मुठभेड़ के दौरान कई जवान फंस गए थे जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी। बता दें कि सैंकड़ों की संख्या में नकस्लियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर भेजे गए थे।

Related Articles

Back to top button