Trending

धूम-धाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली, अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी बधाई

नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली आज सोमवार बड़े धूम-धाम से हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पूरे देश में मनाया गया। बच्चों, बूढ़ों से लेकर महिलाएं और पुरुष तक हर किसी ने इस मौके एक दुसरे के साथ खुशियां बांटते और अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते दिखाई पड़े। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर सबसे अधिक उत्साहित रहे और हर किसी पर जो उनकी नजरों के सामने पड़ जाते ते उन पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते नजर आये। इतना ही नहीं लोगों ने खुशी के इस खास मौके पर लोग एक दूसरे का गुझिया और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया। इतना ही आज सोशल मीडिया भी होली की शुभकामनाओं पट पड़ा है।

होली के अवसर पर गाये जाने वाले गानों की भी आज खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को गले लगकर होली की बधाई देते नजर आये। कल रात को होलिका दहन के समय लोग खासकर महिलाएं धार्मिक रीति-रिवाज के साथ होलिका की पूजा और अन्य अनुष्ठान करती देखी गयीं।

होली के इस खास मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समेत देश के अन्य बड़े नेताओं ने होली के मौके पर देशवासियों को शुभकामनायें दी हैं और सबके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने होली के मौके पर सोमवार को देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा,“ होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह एवं आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।”

उप राष्ट्रपति नायडू दी शुभकामनाएं

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रंगों के त्योहार होली के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं । नायडू ने एक संदेश में कहा कि सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह उल्लास पर्व आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में सौहार्द, सुहृदयता, शांति, स्वास्थ्य, शिक्षा और समृद्धि लाए। एक अन्य ट्वीट में श्री नायडू ने आग्रह किया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बतायी गई हर आवश्यक सावधानी रखें और सुरक्षित रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली के मौके पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने कहा, “आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे। उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग सुबह से ही होली के रंग में रंगे नजर आये। इस दौरान जम कर रंग खेला गया और अबीर-गुलाल की बरसात हुयी। बाद में गुझिया से लोगों ने अपने प्रियजनों का मुंह मीठा कराते हुये होली की शुभकामनाएं दीं।

जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

मथुरा-वृंदावन की गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर टेसू के फूल और गुलाल उड़ाये गये। इस दौरान अलग-अलग मंदिरों में कृष्ण भक्ति का सैलाब उमड़ता रहा। वाराणसी की गलियों और चौराहों पर रंगों की बरसात हुयी जिससे कुछ समय के लिये सड़कों का रंग बदल गया। भगवान भोले की नगरी काशी में भी हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुहार और गुलाल का रंग और चटख हो गया है। इस दौरान ठंडाई का दौर जम कर चला।

मुख्यमंत्री योगी ने की ये बड़ी अपील

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालांकि भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में भाग नहीं लिया। गोरखनाथ मंदिर में परंपरा के अनुरूप होलिका दहन की राख उड़ाकर तथा तिलक लगाकर होली मनाई गई। गुरु गोरक्षनाथ को भस्म अर्पित करने के बाद प्रधान पुजारी कमलनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक किया। इससे पहले श्री योगी ने गुरु गोरक्षनाथ तथा अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की और कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। प्रदेश के सभी जिलों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाये जाने की खबरें मिली हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से सभी के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री चौहान ने कहा, “ रंगों का यह पर्व आपके जीवन को उल्लास, उत्साह, आनंद के नये रंगों से भर दे। सुख, समृद्धि, खुशहाली का नवसृजन हो, आप हर क्षण प्रसन्न रहें, यही कामना है। साथ ही यह आग्रह भी कि होली का यह पर्व आप अपने घर पर परिवार के साथ मनायें और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में योगदान दें।”

Related Articles

Back to top button