Trending

अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन के भाकियू के नेता प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में घूम-घूमकर पंचायत व सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को वह राजस्थान के अलवर जिले में पहुंचे ते जहां उन्हें दो पंचायतों को संबोधित करना था। दोपहर में वह एक पंचायत को संबोधित करने के बाद कुछ गाड़ियों के काफिले के साथ दूसरी पंचायत को संबोधित करने के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें काले झांडे और पथराव किया।

राकेश टिकैत ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है। राकेश टिकैत ने हमले के बारे में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।

वहीं भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के अनुसार रास्ते में उन्हें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंड़े दिखाकर विरोध जताया और उन पर पथराव कर दिया। इसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। उनका कहना है कि इस हमले में काफिले में मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई।

हालांकि वह सुरक्षित बचकर दूसरी पंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चौधरी राकेश टिकैत पर हमले के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान वहां धरने पर बैठ गए हैं।

Related Articles

Back to top button