NEW DELHI- जज के घर आग और फिर कैश की कहानी पर आया नया मोड़

NEW DELHI- दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर आग और फिर फायर डिपार्टमेंट को मिले कैश वाली कहानी पर अब एक नया मोड़ आया है।दिल्ली फायर बिग्रेड के चीफ अतुल गर्ग के बयान ने इस कहानी पर नया मोड़ ला दिया है अतुल गर्ग का कहना है कि आग बुझाने गयी टीम को किसी प्राकर का कोई कैश नही मिला।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर बयान जारी किया था कि कैश मिलने की खबर अफवह है किसी भी तरह का कोई कैश नही मिला है।

गर्ग की माने तो जज यशवंत वर्मा के घर 14 मार्च रात स्टोर रुम में आग लग गयी थी जिस पर 15 मिनट में काबू पा लिया गया था और उस समय आग बुझानें के दैरान किसी भी प्रकार का कोई कैश नही पाया गया।

पूरे घटना के दौरान सुप्रीम कोर्ट कोलोजियम ने जज यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया था।

read also-Jaunpur News-तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत

वही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया की जज के बगले में कैश मिलने की खबर और तबादले का कोई सबंध नही है।

Related Articles

Back to top button