Deoria News-बिहार जा रही अवैध शराब जब्त

Deoria News-खामपार पुलिस ने बाइक सवार दाे युवकाें काे अवैध रूप से देशी शराब को बिहार ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान खामपार पुलिस ने जयपुर मोड़ पर स्थित आइडियल स्कूल के पास से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल काे राेका। तलाश में बाइक सवार दाे युवकाें के कब्जे से दो बोरियों में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही आठ पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दाेनाें आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया।

Read Also-Dharamshala News- जोनल अस्पताल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में 11 कुष्ठ रोगियों की सर्जरी

पूछताछ में आराेपिताें की पहचान बिहार के गाेपालगंज के भाेरे थाना के रकबा निवासीगण सौरभ गिरी और प्रिंस उर्फ आयुष कुमार हैं। दाेनाें के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button