Araria News-240 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Araria News-एसएसबी 56 वीं बटालियन और जोगबनी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पीपरा घाट के पास कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को 240 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी की कुसमाहा बीओपी और जोगबनी थाना पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई,जिसमें एसएसबी के चार जवान और बिहार पुलिस के तीन जवान शामिल थे।नेपाल से शराब को लेकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।मामले में जोगबनी के धमदाहा गांव के नित्यानंद राय और शैलेन्द्र कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है।
Read Also-Deoria News-बिहार जा रही अवैध शराब जब्त
जानकारी जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने दी।