MP News: मालगाड़ी पर चढ़कर रील बना रहा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा

MP News: मध्य प्रदेश के सतना नगर में रविवार को मालगाड़ी पर चढ़कर रील बना रहा युवक हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपने दोस्तों के साथ वीडियो बना रहा था।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी स्थित यार्ड में एक मालगाड़ी खड़ी थी। रविवार को प्रिंस चौधरी (19) मालगाड़ी पर चढ़ गया और रील बना रहा था। उसके साथ दोस्त रवि और आर्यन भी उसके साथ थे। इसी दौरान प्रिंस हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। उसके दोनों दोस्त किसी तरह बच निकले। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

MP News: also read- Madhya Pradesh: मप्र में 15 आईपीएस का तबादला, जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त से हटाकर क्राइम की कमान

बताया गया कि लगभग 4 महीने पहले आरपीएफ ने इन्हीं युवकों को रेलवे लाइन के पास से भगाया था, लेकिन वे फिर से खतरनाक तरीके से रील बनाने पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button