Lucknow News-धन्य है सतवीर सिंह राजू

Lucknow News-यह है सदर में रहने वाले सतवीर सिंह राजू,जो पिछले कई सालों से सौ रुपए में पांच चिड़िया लेते हैं और उनको खुले आसमान में उड़ने को छोड़ देते हैं, आज जब मैं सदर पहुंचा तो वो रोज की भांति आज भी ऐसा कर रहे थे , जब मैंने इसके पीछे का कारण जानना चाहा तो राजू भाई ने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहा हूं। मांसाहारी छोड़ शाकाहारी हुए राजू की दुकान के सामने चिड़िया वाला आकर खड़ा हो जाता है और फिर राजू जी सौ रुपए लेकर उसके पास जाते हैं और उसके बदले वो एक एक कर पांच चिड़िया राजू भाई को देता है और राजू भाई सभी चिड़ियो को खुले आसमान में उड़ने को छोड़ देते हैं।

Read Also-Guwahati News-गुवाहाटी में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त

Related Articles

Back to top button