Mirzapur News-उत्तर प्रदेश उत्तम नहीं, अब सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा
Mirzapur News-प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को विकास खंड पहाड़ी के पड़री स्थित ब्लॉक परिसर में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मझवा विधायक सूचिस्मिता मौर्य और ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सूचिस्मिता मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन के तहत उत्तर प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन और विकास की यात्रा शुरू हुई, जिसका परिणाम आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले की सरकारें महिलाओं को केवल वोट तक सीमित रखती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं निडर होकर कार्य कर रही हैं और प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और असामाजिक तत्वों पर योगी सरकार ने लगाम कसी है। उन्होंने पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश श्रीवास्तव और नीलकंठ पांडेय ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।
Read Also-Varun Dhawan injured: फिल्म की शूटिंग में हादसा, वरुण धवन हुए चोटिल
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य, वीडीओ हरिओम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दुबे, प्रधान संघ प्रदेश सचिव राकेश यादव, जिला प्रभारी रामदेव सरोज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।