Patna: विधानसभा में उठा पानी की टंकी नहीं चालू होने का मामला, विभागीय मंत्री ने दिया जवाब
Patna: बिहार विधानमंडल के आखिरी दिन विधानसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्यों ने आज जलापूर्ति की समस्या को सदन में मजबूती के साथ उठाया। रोहतास जिले के करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने हर घर जल से जुड़ा सवाल किया। उन्होंने एक क्षेत्र विशेष को लेकर बताया कि वहां टंकी चालू नहीं है। 150 की बसावट है लेकिन सिर्फ 90 घर होने की बातें कही गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में गलत उत्तर देने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या मंत्री कार्रवाई करेंगे?
कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा के सवाल का उत्तर देते हुए पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि जिस जगह की वे बात कर रहे हैं वहां पानी की आपूर्ति हो रही है। टंकी चालू है। साथ ही अगर गलत जवाब देने की बात किसी अधिकारी से जुडी है तो उसके खिलाफ वे तुरंत कार्रवाई करायेंगे। उनके इस जवाब पर जहां संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि वे आज सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कल ही जांच के लिए साथ जाने को तैयार है। इस पर नीरज कुमार ने उनके साथ जांच में सहयोग देने की घोषणा की।
इस सवाल-जवाब के पूरे प्रकरण के दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश दिखे। उन्होंने मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर घूमकर उनकी ओर सराहना भरी नजर से देखा।
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक, 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने और राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्षी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर विधानमंडल के पार्टिको में प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मुख्य विपक्षी दल राजद के साथ ही वामदलों और अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों ने एक सुर में इन मुद्दों के खिलाफ सदन के बाहर हल्ला बोला।
Patna: also read- BIS Strict action: अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी, 70 लाख रुपये के घटिया उत्पाद जब्त
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का आज 18वां दिन दिन है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र अब 28 मार्च के बजाय 27 मार्च को समाप्त होगा। 28 मार्च, शुक्रवार, रमजान का अंतिम जुमा होने के कारण सभी राजनीतिक दलों ने इस दिन विधानसभा की बैठक न करने पर सहमति व्यक्त की है, और इस संबंध में सदन में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।