Prayagraj News-कैट में भी तीसरे दिन नहीं हुआ काम

Prayagraj News-दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित करने के विरोध में हाईकोर्ट बार के समर्थन में कैट के वकील भी लगातार चौथे दिन गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।

कैट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बार के आंदोलन में उनके साथ शुक्रवार को आंदोलन में शामिल होने का निर्णय भी लिया है। कैट बार के महासचिव जितेंद्र नायक के अनुसार कैट के वकीलों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आंदोलन मंच पर पहुंचेगा और वहां अपने समर्थन के साथ आंदोलन को मजबूत करेगा।

हाईकोर्ट बार के समर्थन में कैट बार एसोसिएशन ने भी गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। इस दौरान कैट बार एसोसिएशन में हुई सभा में सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। कैट बार के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कैट बार एसोसिएशन को आंदोलन में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भेजा है। इसलिए कैट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हाईकोर्ट बार के मंच पर पहुंचेगा और अपना समर्थन पत्र सौंपेगा।
Read Also-Prayagraj News-हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल जारी, शुक्रवार को भी नहीं होगा न्यायिक कार्य
गुरुवार की सभा की अध्यक्षता कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह और संचालन महासचिव जितेंद्र नायक ने किया। सभा को मनोज उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव, अतुल शाही, प्रवीण शुक्ला, सतीश साहू, पूनम सिंह, प्रीति मिश्रा, प्रदीप मिश्र, धर्मेंद्र तिवारी, विजय सिंह, रित्विक साहा, प्रशांत माथुर, एलएस कुशवाहा, सचिन उपाध्याय, अविनाश शर्मा, अभिनव त्रिपाठी, विवेक सिंह, रविकांत शुक्ल, अशोक कुमार शुक्ल आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button