Lucknow News-लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने पहुंचे ब्रजेश पाठक
Lucknow News- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरूवार को फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों को देखने लोकबंधु राजनारायण अस्पताल पहुंचे। उन्हाेंने अस्पताल में भर्ती, निर्वाण संस्था (लखनऊ) में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना एवं अस्पताल प्रबंधन को बच्चों को उत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लखनऊ के निर्वाण आश्रय केंद्र में रह रहे 35 बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 बच्चियां अभी अस्पताल में भर्ती हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल एकत्र किए हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी बच्चों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट भी मंगाई गई है, जिससे उनकी हर बीमारी का पता चल सके। इसके साथ ही मौजूदा स्थितियां अब नियंत्रण में हैं।
Read Also-Jaipur News-जाली बिलों से कर चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
इस घटना को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के बाद पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए हैं।