Prayagraj News-हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल जारी, शुक्रवार को भी नहीं होगा न्यायिक कार्य

Prayagraj News- दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश की बरामदगी और उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट के वकील आज भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की हड़ताल जारी रहने के कारण लगातार तीसरे दिन कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ।

कुछ अधिवक्ताओं ने हड़ताल के बीच कोर्ट में काम करने का प्रयास किया। बार एसोसिएशन ने उन सभी को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। गेट नंबर तीन के सामने सड़क पर हुई आम सभा में सभी ने हड़ताल को पूरा समर्थन देते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा का स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में किए जाने के निर्णय को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करने की बात दोहराई।

पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट में लिस्टिंग की समस्या दूर करने। जजों के रिश्तेदारों की प्रैक्टिस रोकने, जजों की नियुक्ति में भाई भतीजा वाद रोकने जैसे बिंदुओं पर भी अपनी बात रखी।

आम सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे और संचालन महासचिव विक्रांत पांडेय ने किया। आमसभा में शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। आमसभा को पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, विष्णु पांडेय, अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार मिश्र, शशि प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह रिंकू आदि वकीलों ने संबोधित किया। आमसभा में उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी, सुमित कुमार श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार पांडेय, पुनीत कुमार शुक्ल, आंचल ओझा, रणविजय सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Read Also-Jaisalmer News-वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
दिन में हाईकोर्ट बार के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली से मुलाकात कार लिस्टिंग की समस्या का मुद्दा उठाया। चीफ जस्टिस ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि मुकदमों की लिस्टिंग से जुड़़ी जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट बार ने आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए शुक्रवार को 11 बजे पूर्व पदाधिकारियों की अलग बैठक बुलाई है।

Related Articles

Back to top button