कोरोना का कहर जारी, न्यूज़ीलैंड ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाई
वेलिंगटन। भारत में कोरोना महामारी जिस तरह से बेकाबू हुआ है, उस पर पूरे विश्व की नज़र है। भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए न्यूज़ीलैंड ने अहम फैसला लेते हुए भारत से आने वाले यात्रियों की प्रवेश पर रोक लगा दी है, यह रोक 11 अप्रैल से शुरू होगी। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने ऐलान किया है कि भारत से आने वाले लोगों की एंट्री 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रोक दी गई है। ये नियम न्यूजीलैंड में 11 अप्रैल शाम चार बजे से लागू कर दिया जाएगा।
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार यह अस्थायी रोक 11 से 28 अप्रैल तक लागू रहेगी। प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि स्वास्थ्य दल 28 अप्रैल तक के समय का उपयोग भारत से आने वाले यात्रियों को स्वीकार करने के लिए सुरक्षित तरीके की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोगों से जोखिम का आकलन शुरू कर दिया गया है। सरकार कोविड हॉटस्पॉट वाले अन्य देशों पर नजर बनाए हुए है।
बता दें कि इस वक्त भारत में जिस प्रकार से कोरोना के नए मामले आ रहे हैं, वो दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले देशों में एक है। बीते चार दिन में ही भारत में करीब पांच लाख केस सामने आ चुके हैं। सिर्फ दो दिन में ही करीब ढाई लाख मामले सामने आए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली रफ्तार है। न्यूजीलैंड एक वक्त पर कोविड फ्री घोषित हो गया था। हालांकि, बाद में चंद मामले वहां पर पाए गए थे, लेकिन हालात हमेशा काबू में ही रहे।