Cricket News-न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 43 रन से हराया

Cricket News-न्यूजीलैड क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम को 43 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। यह मैच बारिश के बाद आउटफील्ड के गीला होने के कारण 42-42 ओवर का ही खेला गया।

दरअसल आउटफील्ड के गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई, जिस वजह से मैच 50-50 से घटकर 42-42 ओवर का कर दिया गया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी और 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान यह मैच 43 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा। सलामी बल्लेबाज निक केली 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राइस मारिउ ने 61 गेंदों में 58 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर धमाकेदार 59 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और एक चौका लगाया। इनके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन, हेनरी निकोल्स 31 रन और टिम सेफर्ट 26 रन का योगदान दिया। इससे टीम 42 ओवर में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाने में कामयाब रही।

पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। नसीम शाह ने 2, फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट लिया।

265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के रूप में बड़ा झटका लगा। इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट हो गए।मैच में रन लेने के दौरान डायरेक्ट थ्रो हेलमेट पर लगी और उसकी ग्रिल पर फंस गई। इससे वह चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा।

पाकिस्तान का 73 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में विकेट गिरा। वह 56 गेंदों में 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फिर उस्मान खान 17 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाबर आजम ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। फिर 135 के स्कोर पर सलमान अगा 11 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोहम्मद रिजवान 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक सके। टीम की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बनी और टीम 40 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। तैय्यब ताहिर 33 और नसीम शाह ने 17 रन की पारी खेली।
Read Also-IPL 2025 News-दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया
न्यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। जैकब डफी ने 2, माइकल ब्रेसवेल, एम अब्बास और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान का खराब प्रदर्शनपाकिस्तान की टीम के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बहुत खराब रहा। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 सीरीज फिर वनडे सीरीज भी गंवा दी। पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 और इसके बाद तीन मैचों की वनडे में 3-0 से सफाया कर दिया।

Related Articles

Back to top button